कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों पर पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है. जिसको लेकर राज्य के साथ केंद्र के मंत्री ने भी कमलनाथ के बयान की निंदा की है. उनके इस तरह के बयान पर केंद्रीय इस्पात मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ लाशों की राजनीति कर रहे हैं.

दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जबलपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा . केंद्रीय मंत्री ने पीसीसी चीफ पर पलटवार करते हुए कहा कि ये कमलनाथ की राजनीति है, कमलनाथ लाशों की राजनीति कर रहे हैं. उनके पास दावों के मुताबिक मौतों से जुड़े कुछ प्रमाण हो तो सामने लाएं.

वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने इस मामले पर राज्य सरकार का बचाव करते हुए बोले कि कोरोना से होने वाली एक-एक मौत का रिकॉर्ड अस्पताल से लेकर डेथ सर्टिफिकेट तक सरकार के पास मौजूद है. उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में सभी को साथ देना चाहिए, न की राजनीति करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- मां की निर्ममता : एक महीने के मासूम को फेंका कुएं में, बच्चे की मौत, आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शुक्रवार को जबलपुर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कोरोना के हालातों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. केंद्रीय मंत्री के इस बैठक में जिला प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया और कलेक्टर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर मामलाः पुलिस की जांच में हुआ खुलासा, सिटी अस्पताल में नकली इंजेक्शन लगने से हुई 9 की मौत