हेमंत शर्मा, इंदौर। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर में पार्टी नेताओं को स्वागत के दौरान हार न पहनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये फिजूलखर्ची है। एक कार्यक्रम में सिर्फ एक हार ही पहनाया जाए। बीजेपी की पहचान पार्टी विद डिफरेंस है। ऐसे में पार्टी विथ ए डिफरेंट कैरेक्टर ये हमारी पहचान होना चाहिए। नेताओं को इसमें सयंम बरतने की आवश्यक्ता है।

उन्होने इंदौर के लाभ मंडपम में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन पर लिखी किताब ताई का विमोचन किया। इस मौक पर गडकरी ने कहा कि मंत्री पूर्व मंत्री हो जाता है। सांसद पूर्व सांसद हो जाता है। विधायक पूर्व विधायक हो जाता है, लेकिन कार्यकर्ता कभी पूर्व कार्यकर्ता नहीं होता है इसी तरह ताई भी कभी पूर्व नहीं होंगी, क्योंकि वो भी एक कार्यकर्ता की तरह काम कर रही हैं। उनकी इस पुस्तक से न केवल सांसदों को बल्कि कार्यकर्ताओं को भी एक विजन मिलेगा।

वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ताई के व्यक्तित्व के आधार पर भी एक किताब लिखी जानी चाहिए। जिससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को राजनीति में सहजता, सरलता और सुचिता का संदेश मिल सके। कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे।

जब नितिन गडकरी की कट गई जेब

पूर्व लोकसभा स्पीकर पद्म भूषण सुमित्रा महाजन की किताब के विमोचन के दौारान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खोले दिल के राज।अपने जीवन के दिलचस्प किस्से सुनाए। नेताओं को दी दिखावे से दूर रहने की नसीहत। उन्होंने कहा कि स्वागत सत्कार और तामझाम से दूर रहे नेता बीजेपी अध्यक्ष रहने के दौरान का एक किस्सा सुनाया। कहा जब मैं बीजेपी अध्यक्ष था तब स्वागत के लिए लोग टूट पड़ते थे, इसी दौरान मेरी तीन-चार बार जेब कटी थी। यदि इसे बताता तो न्यूज बन जाती, इसलिए मैंने अब पर्स (पॉकेट) रखना ही बंद कर दिया है।

इंटक का दो दिवसीय राष्ट्रीय महाअधिवेशन संपन्न, मजदूरों के अधिकारों पर हुई चर्चा, इधर प्रशासन ने साई बाबा ट्रेडर्स और जतिन एजेंसी पर लगाया जुर्माना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus