चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। नगर निगम के एल्डरमैन प्रतीक उमरे ने दुर्ग के कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने दुर्ग शहर के कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के खिलाफ निगम के बाहर विधायक के दावों का भंडाफोड़ करने का प्रदर्शन किया.

प्रतीक उमरे ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अरुण वोरा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा कराए गए विकास को लेकर श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वे किसी पद पर नहीं थे, तब शिवनाथ नदी ब्रिज, ट्रॉमा सेंटर, निकाय क्षेत्रो में एलईडी बल्ब और डामरीकरण जैसे कार्यों की होर्डिंग लगवाकर खुद श्रेय ले रहे हैं और शहर की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

प्रतीक उमरे ने कहा कि सारे विकास कार्य तत्कालीन मंत्री हेमचंद यादव ने करवाए हैं और इसका श्रेय भाजपा सरकार और पूर्व मंत्री हेमचंद यादव को ही मिलना चाहिए. एल्डरमैन के समर्थन में बैठे भाजपाईयों ने तो राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल का मुखौटा लगाकर जनता के बीच थैला भी बांटा, जिसमें लिखा था “अबकी बार दुर्ग में कांग्रेस का अंतिम संस्कार”.

बहरहाल इस पूरे मामले में एल्डरमैन ने श्रेय लेने की राजनीति का आरोप तो लगाया ही, पर वो खुद भी इससे बचते नहीं दिखे और क्षेत्र में हुए कार्यों का श्रेय भाजपा और उनके नेता को मिलने की बात कह रहे हैं.

इधर विधायक अरुण वोरा का कहना था कि वो श्रेय की राजनीति नहीं करते. उन्होंने कहा कि श्रेय लेना भाजपा की संस्कृति रही है, हमने तो जो कार्य किया है, वही प्रदर्शित कर रहे हैं. अरुण वोरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो क्या पोल खोलेंगे, 2018 के चुनाव में भाजपा का भंडाफोड़ होने वाला है और कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि जनता जानती है कि किसने काम किया है और किसने नहीं.