राकेश कन्नौजिया. बलरामपुर. बिना सुरक्षा उपकरणों के मनरेगा मजदूरों से कुआँ खुदवाने का मामला सामने आया है. कुआँ निर्माण के दौरान आज 40 फीट गहरे कुएं में गिरकर महिला मनरेगा मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही 5 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घायलों को उपचार के लिए अडराई मिशन अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कड़िया में मनरेगा के तहत कुआँ निर्माण करवाया जा रहा है. कुएं की 40 फीट से अधिक खुदाई का काम पूरा हो चुका है.

मृतक महिला की शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले पर सचिव और रोजगार सहायक की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कुआँ निर्माण के दौरान धँस गया और कई मजदूर कुएं में गिर गए.