गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए सुबह साढ़े 7 बजे से वोटिंग जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आज पहले चरण में प्रदेश के 24 जिलों की 230 नगरीय निकाय में मतदान हो रहा है. यहां पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लंबी लाइनें देखी जा रही है.

आज पहले चरण में गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, शामली, सोनभद्र, बस्ती, फैजाबाद, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, गोंडा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ में वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में 4 हजार 325 सीटें हैं, जिस पर 26 हजार 314 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी.

इनमें से सबकी नजर अयोध्या नगर निगम पर है. यहां महापौर के लिए सपा प्रत्याशी के रूप में किन्नर गुलशन बिन्दु चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अयोध्या को हाल ही में नगर निगम बनाया गया है. इसलिए यहां पहली बार महापौर और पार्षदों के लिए चुनाव हो रहा है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग बूथों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उसकी सीमाएं सील कर दी गई हैं, ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराया जा सके.

चुनाव में 15 सीओ, 17 एसओ, 307 सब इंस्पेक्टर, दो हजार कॉन्स्टेबल, 16 सौ होमगार्ड  और 36 सेक्शन पीएसी के अलावा सीआरपीएफ फोर्स भी तैनात है. वहीं दो नगर पालिका परिषद और 11 नगर पंचायतों को 4 जोन में बांटा गया है. हरेक जोन में सुपर जोनल अधिकारी और सुपर जोनल पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं.

पोलिंग बूथों पर लोगों का हंगामा

कानपुर में 50 से ज्यादा पोलिंग बूथों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ, जिसके कारण कतारों में लगे मतदाताओं ने जमकर हंगामा मचाया.

गौरतलब है कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में वोटिंग का लाइव टेलीकास्ट भी हो रहा है. 50 मतदान केंद्रों में 177 अति संवदेनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं, जिनकी विशेष निगरानी की जा रही है.

अति संवदेनशील 699 और संवेदनशील 522 बूथ की निगरानी ड्रोन, वेब कास्टिंग और सीसीटीवी कैमरे के जरिए हो रही है. वहीं 20 ड्रोन भी सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.

साथ ही कंट्रोल रूम 0512-2304121 पर कोई भी शहरवासी चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज करा सकेगा.