लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का मंगलवार को फैसला आ गया है. कोर्ट ने कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय चुनाव होगा. इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस पर घडियाली आंसू बहा रही है. 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “आज आरक्षण विरोधी भाजपा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है. आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है,कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गए दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी. आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछडों व दलितों से सपा का साथ देने की अपील है.”

वहीं राम गोपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा, “निकाय चुनावों में ओबीसी का आरक्षण खत्म करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण. उत्तर प्रदेश सरकार की साजिश. तथ्य न्यायालय के समक्ष जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किए. उत्तर प्रदेश की  साठ फीसदी आबादी को आरक्षण से वंचित किया. ओबीसी मंत्रियों के मुंह पर ताले. मौर्या की स्थिति बंधुआ मजदूर जैसी.”

इसे भी पढ़ें – UP निकाय चुनाव : हाईकोर्ट ने बिना OBC आरक्षण के Election का सुनाया फैसला, सुप्रीम कोर्ट जा सकती है योगी सरकार

वहीं सपा के मीडिया सेल ने लिखा, “पिछड़ा विरोधी भाजपा का असली चेहरा आज सामने आ गया है. भाजपा यादव विरोधी तो थी ही, भाजपा ने कुर्मी, कोइरी, लुहार, भुर्जी, कश्यप, निषाद, मल्लाह ,गोंड, धुरिया, नाई, तेली, मौर्य, शाक्य, कुशवाहा समेत सभी अन्य पिछड़ा वर्ग सबको धोखा दिया है. समस्त पिछड़ा वर्ग भाजपा की नीयत जान ले.”

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘मोदी, योगी और केशव मौर्य कहा छिपे हो सामने आओ.
पिछड़ों का हक क्यों मारा ? ये साफ बताओ. नौकरी में आरक्षण छीना, चुनाव में आरक्षण छीना, बस चले तो पिछड़ों के जीने का हक भी छीन लेगी भाजपा.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक