आशीष तिवारी, रायपुर। सीएए के विरोध में छत्तीसगढ़ विधानसभा में संकल्प पारित कराने के सीएम भूपेश के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बघेल को उनकी सीमा का पता नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह कह रहे हैं कि सीएए के विरोध में विधानसभा में संकल्प पारित कराएंगे तो उन्हें लेकर मैं यह कहता हूं कि उन्हें उनकी सीमा का पता नहीं है. मौर्य यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को एनपीआर क्या है? एनआरसी क्या है? सीएए क्या है? इसका कोई पता नहीं है. कांग्रेस के नेता कुछ लिखते पढ़ते नहीं है. केशव प्रसाद मौर्य सीएए के समर्थन में देशभर में चल रहे भाजपा के अभियान में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे. जहां रैली के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही.

मौर्य ने कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है, नागरिकता छिनने वाला नहीं. ये विरोध सिर्फ सीएए को लेकर नहीं है. ये विरोध अयोध्या में राम मंदिर क्यों बन रहा है? कश्मीर से धारा 370 क्यों हटाया गया? तीन तलाक क़ानून कैसे बनाया गया? का भी विरोध है. जो भाषा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बोलते हैं, वैसी ही भाषा कांग्रेस के सभी नेता बोलते हैं. छत्तीसगढ़ की जनता से झूठ बोलकर कांग्रेस ने चुनाव जीता और सत्ता में आने के बाद अपने वादे पूरे नहीं किए. सीएए में भी मुस्लिम तुष्टिकरण की घटिया राजनीति कांग्रेस कर रही है. विभाजन के दौरान पाकिस्तान में 23 फीसदी हिन्दू आबादी थी, अब 3 फीसदी ही बच गए हैं. देश का विभाजन नहीं होता तो ये कानून लाने की जरूरत भी नहीं होती. गरीब, पिछड़ों, आदिवासियों के हक के लिए मोदी सरकार जो काम कर रही है, वह कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा.

आंदोलन करने वाले अराजक

यूपी में सीएए के विरोध में चल रहे आंदोलन को कुचलने के सवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. देश की जनता कांग्रेस और समर्थक दलों के कारनामों को पहचान गई है.

प्रियंका के रहते यूपी में कांग्रेस की वापसी नहीं

प्रियंका सिर्फ ट्वीट करती है. मैंने उनका नाम रखा है प्रियंका ट्विटर वाड्रा. यूपी में उनके रहते कांग्रेस कभी नहीं आ सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर निर्माण की विरोधी है. 2014 में इसी कांग्रेस पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय से गुहार लगाई थी कि चुनाव खत्म होने के पहले राम मंदिर मामले की सुनवाई ना की जाए.