लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के लिए कल यानी सोमवार को मतदान होगा. यूपी में 5 सीटों पर एमएलसी चुनाव हो रहा है. 5 में 2 शिक्षक क्षेत्र की और तीन स्नातक क्षेत्र की सीटें हैं. एमएलसी चुनाव में 2 फरवरी को मतगणना होगी. भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला होगा. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ सपा-भाजपा का खेल सकते हैं.

बता दें कि बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में मिशन 80 का लक्ष्य रखा है, लेकिन उससे पहले इन दिनों बीजेपी मिशन 5 पर लगी हुई है. दरअसल उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक स्नातक कोटे की 5 सीटों पर 30 जनवरी को चुनाव होना है और ऐसे में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत इन सभी सीटों को जीतने में झोंक दी है.

वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी इस कोशिश में है कि वह इस चुनाव में कम से कम एक सीट तो जरूर जीत ले जिससे विधान परिषद में उसके नेता विरोधी दल की कुर्सी पक्की हो जाए. उत्तर प्रदेश में इन दिनों शिक्षक स्नातक कोटे की 5 एमएलसी सीटों पर चुनाव प्रचार जारी है.

इसे भी पढ़ें – Tripura Election 2023: त्रिपुरा चुनाव में गरजेंगे ‘बाबा’, BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

इनमें शिक्षक खंड की 2 सीटें हैं जबकि स्नातक खंड की 3 सीटें हैं. इन 5 सीटों के लिए 30 जनवरी को वोट डाला जाएगा. पांचों सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के बड़े पदाधिकारी सांसद विधायक तो लगातार इन 5 सीटों पर डटे ही हैं वहीं सरकार के मंत्री भी ताबड़तोड़ दौरे और बैठक कर रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक