लखनऊ. राजधानी लखनऊ के 10 मार्गों पर 25 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी ने बसों के संचालन के लिए 10 नए रुटो का चयन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को इलेक्ट्रिक बसों का लोकार्पण करेंगे. सिटी बसों में चालक निजी कंपनी का और परिचालक और इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन सिटी ट्रांसपोर्ट का होगा.
बता दें कि नगरीय परिवहन निदेशालय की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल वाली 25 बसों की पहली खेप राजधानी के दस रूटोें पर चलेंगी. पीपीपी मॉडल पर पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सोंल्यूशंस कंपनी हरियाणा की ओर से बसों का संचालन कराया जाएगा. इस कंपनी को 64 रुपए प्रति किमी के रेट से भुगतान होगा. कंपनी को इस आय में से ही सिटी बसों की मेंटेनेंस करानी पड़ेगी, चार्जिंग स्टेशन के बिजली बिल भरने होंगे एवं चालक का वेतन भुगतान करना पड़ेगा.