लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है. सोमवार को प्रदेश में बीते 24 घंटे में 28 हजार 200 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए. यहां एक दिन में 5 हजार 800 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना की वजह से राज्य में 24 घंटों के भीतर कुल 167 लोगों की जान गई है. राजधानी लखनऊ में ही 22 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया है.

बीते 25 दिनों में पहली बार सोमवार को सबसे ज्यादा रिकवरी हुई. 24 घंटों के भीतर तकरीबन 11 हजार लोगों ने कोरोना को मात दी है. डॉक्टरों ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या का बढ़ना अच्छा संकेत है. पिछले हफ्ते की रिपोर्ट पर नजर डालें तो कोरोना के यूपी में रेकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए थे.

बता दें कि सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में रेमेडेसिवर की कालाबाज़ारी करने वालों पर गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. योगी ने कहा कि बलरामपुर हॉस्पिटल में 225 बेड क्रियाशील हैं. इसे बढ़ाकर 700 किया जाए. वहीं 100 बेड वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएं. इसके लिए विधायक निधि का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें – लखनऊ में कोरोना का कहर जारी, अस्पतालों में बेड की भारी कमी, प्रशासन लाचार

राज्य सरकार ने मास्क के अनिवार्य उपयोग को सख्ती से लागू किया है. बिना मास्क के दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपए जुर्माना और फोटो सार्वजनिक किया जाएगा. प्रदेश में प्रतिदिन 2 लाख टेस्ट हो रहें. लखनऊ, बनारस, प्रयागराज जैसे अतिप्रभावित जिलों में कोविड मरीजों के लिए बेड्स की मौजूदा संख्या को दुगना किया जाएगा.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें