अंकित मिश्रा, बाराबंकी. सोमवार को बाराबंकी पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय ऑटोलिफ्टर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चुराई गई 13 बाइके बरामद करने का दावा किया है. ऑटोलिफ्टर आस-पास के जिलों के विभिन्न थानाक्षेत्रों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइकों को चुराकर भाग जाते थे. पुलिस ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस ने खुलासा किया है.

जिले की सर्विलांस टीम और फतेहपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर चोरी करके एक स्थान पर रखी गई 13 बाइके एक मंदिर में छिपाकर रखी गई थी, उन्हें बरामद करके खुलासा किया है. सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल रवाना किया जा रहा है. जबकि एसपी ने बताया कि ये लोग बाइके चुराकर घाघरा नदी की तराई में बसे गांवो के भोले भाले लोगों को कम कीमतों में बेच दिया करते थे. इससे मिली रकम को अपनी खराब लत जुए को खेलते थे. कुछ दिनों पहले फतेहपुर पुलिस ने एक बाइक की चोरी का मुकदमा दर्ज किया था.

गिरफ्तार सरगना कुलदीप यादव पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम जमोलिया थाना घुंघटेर जिला बाराबंकी और इनके गिरोह रमापति उर्फ फतू पुत्र संभारी निवासी ग्राम हथोईया थाना रामनगर जिला बाराबंकी व दीपू पुत्र रामतेज चौहान निवासी झंगरा बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार ऑटोलिफ्टर बेहद शातिर किस्म के हैं ये इतनी सफाई से चोरी करके भाग लिया करते थे कि पुलिस के लिये चुनौती बन गए थे.