लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जितना कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है, उतना ही व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. राजधानी  लखनऊ में कोरोना को लेकर बदइंतजामी है. पूर्व जिला जज की पत्नी की एम्बुलेंस के इंतजार में गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई.

गोमती नगर में विनम्र खंड के निवासी पूर्व जिला जज रमेश चंद्रा ने सीएमओ से लेकर डीएम तक सभी को फोन कर मदद के लिए गुहार लगाते रहे. एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे. मरीज इलाज के आभाव में तड़पती रही. लेकिन एम्बुलेंस की गाड़ी नहीं पहुंची और मरीज ने दम तोड़ दिया. पूर्व जज की पत्नी का उनकी आंखों के सामने निधन हो गया. यही नहीं मौत के बाद डेडबॉडी उठाने भी कोई नहीं आया.

इसे भी पढ़ें – शवों की लगी कतार, एक साथ जल रही कई लाशें, स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल

पूर्व जिला जज की पत्नी 64 वर्षीय मधु चंद्रा कोरोना संक्रमित थीं. पूर्व जिला जज ने डीएम से लेकर सीएमओ व कोविड-19 कंट्रोल रूम समेत अन्य अधिकारियों को पचासों फोन काल किए. मगर हर जगह से अभी तभी व्यवस्था कराने व एम्बुलेंस भेजने का सिर्फ झूठा आश्वासन मिलता रहा. गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे मधु चंद्रा ने दम तोड़ दिया.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें