लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ी राहत मिली है. इलाहबाद हाईकोर्ट ने बिकरु कांड की एसआईटी रिपोर्ट के खिलाफ दायर याचिका खारिज को खारिज कर दिया है. चीफ जस्टिस की बेंच ने याचिका करते हुए याचिकाकर्ता पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अधिवक्ता सौरभ भदौरिया की बिकरु कांड की एसआईटी रिपोर्ट और गैंगस्टर जय बाजपेयी पर विधिसम्मत कार्रवाई के लिए दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. सीजे संजय यादव और जस्टिस ऋतुराज अवस्थी की कोर्ट ने याचिका को पीआईएल मानने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट शासन में दाखिल हो गई है, तो याची का इसमें क्या स्वार्थ है, यह याचिका व्यक्तिगत हित में दायर की गई है. कोर्ट ने 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाने का हुक्म सुनाया.

इसे भी पढ़ें – बिकरु कांड में आरोपी खुशी दुबे की रिहाई की मांग, बीजेपी एमएलसी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

याचिकाकर्ता की तरफ से नूतन ठाकुर ने पक्ष रखा. राज्य सरकार की तरफ से एएजी विनोद शाही ने बहस की. बहस के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. राज्य सरकार ने हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के अपर महाधिवक्ता विनोद शाही को जनहित याचिकाओं के लिए नामित किया हुआ है.

Read more – India reports 53,256 Corona cases ; Delta Plus a “Variant of Concern”