मुरादाबाद. जनपद मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा भाजपा द्वारा बनाए गए प्रत्याशी का विरोध शुरू हो गया है. बिलारी इलाके में भाजपा कार्यकर्ता ही अपने प्रत्यासी का विरोध करते हुए उनके खिलाफ सड़क पर आ गए हैं. ये कार्यकर्ता प्रत्यासी बदलने की मांग पर अड़े हुए हैं. इन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि अगर बिलारी विधानसभा सीट जितनी है तो किसी यादव को टिकिट देना पड़ेगा तभी जाकर भाजपा की सीट निकल सकती है.

विधानसभा चुनाव में टिकट क्लियर होते ही सभी उम्मीदवार चुनाव की तैयारियों में जोरों शोरों से लगे हुए हैं तो वहीं प्रत्याशियों की घोषणा होते ही उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा 30 में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ता परमेश्वर लाल सैनी का विरोध लगातार दो दिन से जारी है. दरअसल भाजपा ने परमेश्वर लाल सैनी को बिलारी विधानसभा से अपना प्रत्यासी बनाया है. जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर उठने लगे थे. इस संबंध में आज भाजपा कार्यकर्ता परमेश्वर लाल सैनी के विरोध में सड़क पर उतर आए है. उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुखिया योगी से टिकिट बदलने की मांग जोरशोर से उठाई.

इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिलारी इलाके में यादवों की 70 हजार वोट है, इसलिए किसी यादव को ही बिलारी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया जाए तभी ये सीट भाजपा के खाते में जाएगी. यदि प्रत्यासी बदला नही जाता है तो ऐसी परिस्थितियों में बिलारी विधानसभा क्षेत्र का पूरा यादव समाज मजबूरन समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी को चुनाव लड़ाएंगे.