पीलीभीत. BJP सांसद वरुण गांधी ने कहा कि निजीकरण के नाम पर करोड़ों लोगों को बर्बाद करने की साजिश है. वह सोमवार को शहर के गांधी प्रेक्षागृह में ज़िले के व्यापारियों के साथ संवाद कर रहे थे. उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं जानीं, समाधान का भरोसा दिलाया. बांसुरी महोत्सव के नाम पर धन वसूली की शिकायत आने पर उन्होंने नाराजगी जताई. निजीकरण और ई-कॉमर्स के जरिए हो रहे तमाम कारोबार को देश की अर्थ व्यवस्था के लिए खतरा बताया.

सांसद वरुण गांधी ने कहा कि हर चीज़ को मुनाफे की दृष्टि से देखना ठीक नहीं है. नौकरियां देने की जगह छीनने का काम हो रहा है. निजीकरण के नाम पर सब कुछ बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा, जात-पात के जाल से निकलिए संगठित होकर आवाज उठाइए और देश बचाइए. सांसद ने कहा कि नौजवान रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं और ऊपर से निजीकरण के नाम पर करोड़ों लोगों को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है. वह बोले कि उनके लिए देश पहले है. राजनीति बाद की बात है. वह राष्ट्र के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें – BJP सांसद ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, संविदाकर्मी के आंदोलन में बैठे, कहा- इस लड़ाई में खड़ा रहूंगा अंत तक

बता दें कि वरुण गांधी ने संविदाकर्मियों के आंदोलन में पहुंचकर समर्थन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘आज पीलीभीत में संविदा कर्मियों जिनमें मनरेगा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, आशा बहुएं, शिक्षामित्रों व अन्य की वेदना को जाना. संविदा कर्मी भी दूसरे सरकारी कर्मचारियों की तरह समान मानदेय के साथ समान सम्मान के भी हकदार हैं. नियमितीकरण और सम्मान की इस लड़ाई में मैं इनके साथ अंत तक खड़ा रहूंगा.’

Read more – PM Modi’s Scheme Outreach 16 Lakh Women In Prayagraj