लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपी को बर्बाद कर दिया है. आज मजदूरों के खिलाफ कानून बनाए जा रहे है. कोरोना संकट में अगर कोई काम आया तो वो समाजवादी लोग थे. कोरोना काल में मजदूरों को भाजपा ने अनाथ छोड़ दिया था.

अखिलेश यादव ने कहा कि गाजीपुर में सपा नेताओं डीएम से मिलने गए है पर अभी तक हमें अनुमति नहीं मिली है. कोरोना काल में मजदूरों को लाखों की मदद सपा ने दी. समाजवादी सरकार में बनाए एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर रहे है, एक्सप्रेस वे की क्विलटी से समझौता किया गया है. रबड़ मिक्स विटामिन से एक्सप्रेस वे बनाया गया है, जिसके कारण एक्सप्रेस वे की क्वालिटी गिरी है. अखिलेश ने कहा कि अनुमति नही दी है इसलिए 16 नवंबर को सांकेतिक रूप से फूल चढ़ाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे. ये अभी भी 5 साल पहले समाजवादी सरकार के कामों का उदघाटन कर रहे है, अपना ये आज तक कुछ न कर पाए.

सपा प्रमुख ने कहा कि 21 महीने में सपा सरकार ने आगरा एक्सप्रेस वे बन कर खड़ा हो गया था ये साढ़े चार साल में भी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूरा नहीं कर पाए. एक्सप्रेस वे आधा अधूरा है फिर भी इसकी शुरुवात के लिए हम पूर्वांचल के लोगों को बधाई देते है, हम वादा करते है कि सपा सरकार आने पर एक्सप्रेस वे के किनारे मंडिया बनाई जाएगी. जगज वाला तेल सस्ता और गरीब की गाड़ी का तेल महंगा है. सबकी जेबें काटी जा रही है. सपा सरकार आने पर जिलों के नाम फिर बदल जाएंगे.