वाराणसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में एक वर्ग ने अड़ंगा लगाया. अब दुनियाभर में अयोध्या की पहचान होगी.

योगी ने कहा कि कोरोना काल में हर प्रवासी को उनके घर तक पहुंचाया गया. हर प्रवासी की जरूरत का ख्याल रखा गया. अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए. उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी. अलग-अलग सेक्टर के लिए पॉलिसी बनाई गई है. सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. सीएम ने कि यूपी में अब शांति से पर्व मनाएं जाते हैं. अब बदल व्यवस्थाएं चुकी हैं. पहले माहौल खराब किया जाता था.

सीएम योगी ने कहा कि देश में 1947 से सरकारें चली आ रही हैं, लेकिन सरकार का विकास का विजन तय नहीं हो पाता था. अपने एक संकीर्ण एजेंडे के साथ सरकारें आती-जाती थीं. एक नेतृत्व वो था, जिसने आजादी के तत्काल बाद सोमनाथ मंदिर के कार्य के शुभारंभ का विरोध किया था और एक नेतृत्व आज है जो राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए 5 सदी के इंतजार को दूर कर गौरव की अनुभू​ति कर रहा है.