लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाए जाने की खबरों पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट में लिखा, ”अगर यह खबर सही है कि यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ सकता है शिक्षा मित्रों का मानदेय तो यह काफी विलंब से उठाया गया कदम है, जो यह कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था. जबकि चुनाव के नजदीक ऐसे फैसले करना कांग्रेसी कल्चर रहा है. जिसपर अब भाजपा भी चल रही है. जनता यह सब समझती है.”

मायावती ने कहा कि जबकि बीएसपी की कार्यशैली ऐसी संकीर्ण चुनावी सोच से हमेशा अलग व पाक-साफ रही है. इसी कारण सन् 2007 में सरकार बनते ही हमने अपरकास्ट की भर्ती पर लगी रोक को तुरंत हटाया, जिससे फिर इस पूरे समाज को भरपूर लाभ हुआ तथा उन्हें यहां वर्षों बाद बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी मिली.

इसे भी पढ़ें – यूपी चुनाव से पहले मायावती ब्राम्हणों पर खेलने जा रही ये बड़ा दांव

Read more – 9,361 Fresh Infections Reported; Recovery rate reaches 97.35%