लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मार्च में हर दिन ज्यादा मरीज मिलने का रिकार्ड बन रहा है. बुधवार को कोरोना के 737 रोगी मिले. बीती जनवरी व फरवरी में प्रतिदिन मिल रहे रोगियों का जो ग्राफ तेजी से नीचे गिरा था अब वह फिर ऊपर की ओर बढ़ रहा है. एक मार्च को सिर्फ 87 मरीज मिले थे, जबकि बुधवार को मिले मरीज इसकी तुलना में करीब आठ गुना अधिक हैं. आठ जनवरी के बाद मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है. तब 775 मरीज मिले थे. एक मार्च को प्रदेश में 2078 एक्टिव केस थे, जो 24 दिनों में दोगुने से अधिक बढ़कर 4388 हो गए हैं. लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. अब रोजाना आठ गुना ज्यादा मरीज मिल रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है. बीते 24 घंटे में पांच और रोगियों की मौत हुई. मौत का यह आंकड़ा भी बीते करीब दो महीने में सर्वाधिक है. 21 जनवरी को एक दिन में छह मरीजों की मौत हुई थी. बुधवार को सामने आए कोरोना रोगियों में सबसे अधिक 220 लोग लखनऊ में मिले. राजधानी सहित जिन 16 जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है, उसमें कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, वाराणसी, मेरठ, आगरा, बरेली, कासगंज, संभल, महोबा, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, हापुड़ व बलरामपुर शामिल हैं.

प्रदेश में अभी तक 6.09 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 5.96 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं.अभी तक कुल 8,769 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 1.37 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. अब तक कुल 3.39 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है. सरकार ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी है. जांच के साथ कोरोना वैक्सिन भी ज्यादा से ज्यादा लगाई जा रही है. वहीं लोंगों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें