देवरिया. उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था सुधारने के लिए कानून को तमाम तरह के सुख सुविधाओं से लैस किया है. ताकि प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था में किसी तरह की व्यवधान ना आए. ऐसे में एक तस्वीर देवरिया जनपद के थाना बघौज के अंतर्गत मोतीपुर गांव में देखने को मिलता है. यहां पुलिस की हैवानियत उस समय सर चढ़कर बोलने लगी, जब पूर्व प्रधान की मिलीभगत से पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी के घर का दरवाजा तोड़कर जमकर उत्पात मचाया.
जहां पुलिस रक्षक बन कर लोगों की सुरक्षा करती है. वहीं कुछ गलत लोगों की संगति से या भ्रष्टाचार में लिप्त होकर जनता को परेशान और अपराधी बनाने में लग जाती है. कहा जाता है कि मरता क्या नहीं करता जब आफत आ जाती है तो इंसान अपनी जान बचाने के लिए उच्च अधिकारियों के दरवाजे खटखटा आता है.
रविवार को अचानक दरोगा थाना बघौचघाट दरोगा फोर्स के साथ महिला पुलिस कर्मियों व डायल 112 आपात कालीन पुलिस कर्मियों को लेकर मोतीपुर गांव में पहुंचा. प्रधान प्रत्याशी के उम्मीदवार ईसरत जहां पत्नी कयामुद्दीन फौजी के घर पहुंच कर दरोगा ने मेन दरवाजा और साइड रूम का दरवाजा तोड़ कर गिरा दिया. मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने पूछताछ कर पूरा जायजा लिया.
बता दें कि पिछले 5 वर्षों से चली आ रही प्रधानी और कोटे को लेकर कयामुद्दीन फौजी ने कई जांच करवाई. जिसके कारण वर्तमान प्रधान ने पैसा खर्च कर प्रशासन द्वारा जिला बदर करवाया. कयामुद्दीन फौजी की पत्नी इस समय प्रधानी चुनाव लड़ रही है. यह देख पूर्व प्रधान को बर्दास्त नहीं हुआ तो उसने असली राजनीति इस्तेमाल कर दरोगा को पैसे खिला कर तोड़ फोड़ करवाया. दरोगा ने कैंडिडेट इसरतजहां के घर औरतों से अभद्रता किया. दरोगा पर आरोप है उसने घर मे घुस कर महिलाओं को मारा है. दरोगा ने धमकी देते हुए कहा कि अभी तो यह टेलर है असली तोड़ फोड़ तो हम बाद में करेंगे. दरोगा ने मार-मार कर घर का दरवाजा तोड़ गिराया.
इसे भी पढ़ें – 210 पेटी मिस इंडिया ब्रांड की शराब बरामद
दरोगा जब पहुंचा उस वक्त घर में महिलाओं के अलावा कोई मौजूद नहीं था. मामला गम्भीर देख आसपास के लोगों ने हल्ला किया. जनपद के आला अधिकारी इस मामले पर जवाब देने से कतरा रहे हैं. देखना यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे लोगों की कैसे मदद करती है या ऐसे ही इन लोगों के साथ अपराध होते रहेंगे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार
1. Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
2. रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे
-
Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
-
Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video