वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार की शाम सुजाबाद चौकी के सामने लंबे समय से खड़ी एंबुलेंस को समय-समय पर जब इलाके के लोलों ने हिलता देखता तो उन्हें एम्बुलेंस में किसी मरीज के होने का शक हुआ. लेकिन जब काफी समय बाद भी एंबुलेंस वहां से नहीं गई तो अनहोनी की आशंका में हिलता एंबुलेंस देखकर लोग उसके पास पहुंच गए. लोगों ने जब एम्बुलेंस में झांका तो उनके होश उड़ गए. एंबुलेंस में 3 युवक और 1 युवती को आपत्तिजनक हालत में देखा.

लोगों ने इनकी जानकारी पुलिस चौकी को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस में रंगरेलियां मना रहे 3 युवक और 1 युवती को थाने ले आई. रामनगर थानाध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने बताया कि एम्बुलेंस में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही एंबुलेंस को भी सील कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें – चित्रकूट जेल शूटआउट खुलासा : वारदात के समय जेल में नहीं थे अधीक्षक और जेलर

जानकारी के अनुसार एंबुलेंस वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके के निजी अस्पताल की है. जिसे लंका के एक व्यक्ति ने किराए पर ले रखा गया. इसी एंबुलेंस से ये शख्स मरीजों को लाने ले जाने के लिए करता था. इस घटना की चर्चा इलाके में खूब हो रही है.

इसे भी पढ़ें – ब्लैक फंगस से निपटने के लिए योगी सरकार ने की खास तैयारी, टीम 11 का गठन

Read more – Bengal Under Lockdown for Two Weeks starting Tomorrow; Relaxation Allowed Selectively