अगरतला. देश भर में कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी राज्यों में गाइडलाइन जारी की गई है. शादी और अन्य सामूहिक कार्यक्रम में भीड़ न बढ़ाने का आदेश है. सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में डीएम शादी हाल में जाकर गाइडलाइन के उल्लंघन पर खूब बरस रहे हैं. किसी को तमाचा जड़ते तो किसी को गाली बकते नजर आ रहे हैं. डीएम ने शादी में आए सभी लोगों को भेड़-बकरी की तरह खदेड़ते हुए मैरिज हाल से बाहर निकालते दिख रहे हैं.

यह पूरा मामला त्रिपुरा के अगरतला के मानिक्या कोर्ट मैरिज हॉल में शादी का कार्यक्रम का है. कोरोना संक्रमण काल में तय की गई गाइडलाइन के उल्लंघन की जानकारी मिलने पर वेस्ट त्रिपुरा के डीएम शैलेश यादव वहां पहुंच गए. यहां तक तो सब ठीक था. लेकिन इसके बाद डीएम ने जो किया, वह शर्मसार करने वाला है. मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव के दखलअंदाजी के बाद मुख्य सचिव मनोज कुमार ने जिलाधिकारी शैलेश यादव को निलंबित कर दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=wgu_uSm6JOg

सबसे पहले उन्होंने आधिकारिक आदेश की कॉपी फाड़ी. फिर मेहमानों को भेड़ बकरियों की तरह से हांकना शुरू कर दिया. चाहे मेहमान हों, पंडित हों, खाना खा रहे लोग हों या फिर दूल्हा ही क्यों ना हो. साहब ने किसी को नहीं बख्शा. डीएम साहब ने पुलिस कर्मियों को भी गाली दी और सबको सस्पेंड करवाने की धमकी भी दे डाली. बाद में डीएम ने माफी मांगी. सीएम ने मामले पर रिपोर्ट मांगी है. इस घटना ने शासन-प्रशासन में खूब खलबली मचा दी है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद डीएम को निलंबित भी कर  दिया गया है.

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

 आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार