लखनऊ. यूपी सहित उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और ला-नीना के प्रभाव के कारण मौसम में बहुत तेजी से गिरावट होने की संभावना है, जिससे बेहद ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जिस तरह मौसम ने करवट ली है, उससे शीतलहर जैसी स्थिति भी बन रही है.

सुबह-शाम में ठंड तो लग ही रही थी, दिन में भी इसका एहसास होने लगा है और आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल कड़ाके की ठंड पड़ेगी. जिसकी शुरुआत इस महीने के अंत में शीतलहर के साथ हो सकती है.

आइए देखते हैं यूपी के 5 बड़ें शहरों में क्या है आज मौसम का हाल – 

लखनऊ

लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध छाई रहेगी, जिसकी वजह से दृश्यता कम होगी. बारिश की संभावना है. मौसम में 63 से 84 प्रतिशत तक नमी बनी रहेगी. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है और आज एक्यूआई 314 है.

वाराणसी

शनिवार को वाराणसी में मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध छाई रहेगी. आंशिक रूप से बादल भी छाए हुए रहेंगे. लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. आर्द्रता 56 से 78 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार है और आज एक्यूआई 251 है.

प्रयागराज

प्रयागराज में आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी सुबह में कोहरा के साथ बादल छाए रहेंगे और धूंध भी रहेगी. बारिश की संभावना नही है. मौसम में नमी 54 से 76 प्रतिशत तक रहेगी. प्रयागराज का एक्यूआई 307 रिकॉर्ड किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

कानपुर

कानपुर में शनिवार को तापमान में ज्यादा गिरावट हो सकती है. कानपुर में मैक्सिमम तापमान 28 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में कोहरा और बादल छाए रहेंगे, साथ ही धूंध भी रहेगी. कानपुर की वायु गुणवत्ता बहुत खराब है और 311 रिकॉर्ड किया गया है.

गोरखपुर

गोरखपुर में आज का मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धूंध छाई रहेगी. एक्यूआई बहुत खराब स्तर पर 296 दर्ज किया गया है. मौसम में नमी 56 से 80 प्रतिशत हो सकती है.