कानपुर. उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. इस संक्रमण की चपेट में कई लोग अपने परिवार के सदस्यों को खो रहे हैं. अपने को खोने वालों की आंखे नम हैं. लेकिन पुलिस, स्वथ्य्कर्मी, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मी अपनी ड्यूटी पर लगे हुए हैं. कानपुर में एक और मिसाल देखने को मिली. पिता की कोरोना से मौत के बाद भी दिल मजबूत कर एसडीएम अपनी ड्यूटी पर डटी रहीं.

एसडीएम दीपावली भार्गव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार की सुबह मतदान केंद्रों का जायजा लेने निकलीं, लेकिन उनकी आंखें गम से सराबोर थीं. एसडीएम सभी केंद्रों का बारी-बारी जायजा ले रही थीं. उनकी पीड़ा जिसे भी पता चली, उसने ही उनके फर्ज निभाने के जज़्बे को सलाम किया.

इसे भी पढ़े – मुख्यमंत्री का आदेश, सरकारी अस्पताल में जगह नहीं तो निजी में कराएं भर्ती, खर्च उठाएगी सरकार

भोगनीपुर तहसील की एसडीएम दीपावली भार्गव के पिता की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर शनिवार की शाम कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई थी और देर शाम को कोविड प्रोटोकाल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया. पिता की मौत की जानकारी होते ही एसडीएम गमगीन हो गईं. लेकिन इस दुःख से वह टूटी नहीं दिल मजबूत कर कर्तव्य पथ पर डटी रहीं. यह देखकर डीएम और एसपी ने भी उन्हें ढांढस बंधाते हुए कर्तव्य निर्वहन की सराहना की. सभी लोगों ने उनके जज्बे को सलाम किया.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…

  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video