अंकित मिश्रा, बाराबंकी. नगर कोतवाली के सामने मंगलवार शाम करीब 8 बजे एवन कार श्रृंगार की दुकान में शॉर्ट सर्किट के बाद ऊपरी तल में भयानक आग लग गई. जिसके बाद दुकानदार को सूचना पर पंहुची दमकल की तीन गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं दुकान के संचालक ने बताया कि ऊपर की तल में गोदाम बना है, जिसमें एक्ससेरिज रखी हुई थी. उसमें अचानक धुआं निकलने लगा और आग लग गई.

बताते चलें कि नगर कोतवाली के ठीक सामने स्थित शॉपिंग मार्केट राजू नामक युवक की कार की नई पुरानी एसेसिरिज व कार में लगने वाली एसेसिरिज उसमे व रेक्सीन व फाम अपनी दुकान के ऊपरी तल पर रखकर उसे गोदाम का रूप दिया हुआ था. मंगलवार की देरशाम अचानक ऊपरी हिस्से से तेज लपटे निकलने लगी. ये तो शुकर की बात है कि दुकानदार तुरंत दमकल विभाग से मदद मांगी. जिसके बाद गंभीरता दिखाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और 8 बजे लगी आग पर करीब 10 बजे काबू पाया गया. लेकिन तब तक करीब 15 लाख रुपए कीमत की रखी हुई सामग्री जलखर खाक होती चली गई. दमकल की तीन टीमो की अगुवाई कर रहे मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि रात 8 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, ऊपरी तल में आग लगना निकल कर आया है. आग पर काबू पा लिया गया है. दरसल एक ही रास्ता होने के चलते दिक्कते हुई है. वहीं आग लगने से गोदाम में रखा करीब 15 लाख रुपए का जलकर राख होने की आशंका दुकान संचालक जता रहे हैं.

बताते चलें कि इसी तरह बीते माह शहर की सकरी गलियों स्थित जावेद के जूते के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. उसपर काबू पाने में दमकल विभाग को 8 घंटों की कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी थी. उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका था हालांकि शहर की सकरी गालियों स्थित जूते चप्पल के गोदाम में लगी आग में करीब 40 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया था, क्योंकि गोदाम में किसी व्यक्ति के मौजूद न होने के कारण किसी तरह की जनहानि सामने पेश नही आई थी. वहीं इसी तरह इस गोदाम में भी सिर्फ 15 लाख रुपए का रेक्सीन व अन्य सामान जरूर जलकर राख हो गया जनहानी की कोई खबर निकल कर नही आई.