कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को एक बड़ी घटना टल गई. प्रयागराज से कानपुर आ रही रोडवेज बस में दोपहर अचानक आग लग गई. राहगीरों ने बस के इंजन से धुआं उठता देखा तो हल्ला मचाया. कुछ ही मिनटों में पूरी बस लपटों से घिर गई. यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. फायर सर्विस की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बस में करीब 40 लोग सवार थे. यात्रियों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया.

यह मामला थाना चकेरी क्षेत्र का है. बस रोडवेज अड्डे जा रही थी. लीडर रोड डिपो की बस प्रयागराज से सुबह करीब 6.20 बजे कानपुर के लिए रवाना हुई थी. दोपहर करीब 12.15 बजे बस रामादेवी चौराहे से जीटीरोड पर पास हो रही थी. मलिक गेस्ट हाउस के पास कुछ राहगीरों ने बस के अगले हिस्से से धुआं उठता देखा तो हल्ला मचाया.

इसे भी पढ़ें – BREAKING: राजधानी के जंगलों में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड अमला तैनात…

चालक ने बस रोकी तो चिनगारी के साथ लपटे उठने लगीं. तुरंत सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. इस दौरान कुछ लोग खिड़की से भी खुद बाहर आए. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी. सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है.

  1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.     Bombay Masala Toast Sandwich ऐसे बनाएं, देंखे Video

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…