उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के निरंतर गिरते स्वास्थ्य और तनाव को देखते हुए पुलिस विभाग के आलाधिकारियों की पत्नियां आगे आई है. ये एक संस्था का निर्माण कर पुलिस जवानों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य करना शुरू कर दिया. इस संस्था की प्रांतीय अध्यक्ष यूपी डीजीपी की पत्नी है और जोन अध्यक्ष पद को एडीजी जोन की पत्नी और रेंज अध्यक्ष के पद को आईजी रेंज की पत्नी और स्थानीय अध्यक्ष पद को जिले के पुलिस अधीक्षक की पत्नी को नियुक्त किया गया. पुलिस जवानों को तनाव से बचाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य शुरू कर दिया. इसी के चलते रविवार को कानपुर देहात के माती पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पुलिस विभाग के आलाधिकारियों द्वारा संचालित वामा सारथी संस्था द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया.

मेडिकल कैंप का शुभारंभ वामा सारथी की स्थानीय अध्यक्ष और कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की पत्नी प्राची चौधरी ने किया. मेडिकल कैंप में जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का निशुल्क मेडिकल चेकप वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा किया गया. कैंप में डॉक्टरों द्वारा पुलिस जवानों को दवाईयां भी निशुल्क दी गई. साथ ही कैंप में मानशिक तनाव से दूर रहने और बीमारियों में लगाम लगाने के लिए सलाह भी दी गई. वहीं कैंप में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिजनों का भी निःशुल्क मेडिकल परीक्षण भी किया गया.

इसे भी पढ़ें – UP NEWS : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला सिपाही की मौत, जांच में जुटी पुलिस

वहीं वाम सारथी की स्थानीय अध्यक्ष और कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक की पत्नी प्राची चौधरी ने कहा कि पुलिस जवान अधिक तनाव में रहकर अपनी कार्यों का निर्वाहन करते है. पुलिस के अधिकारी और जवान दिन रात जनता की सेवा करने में लगे रहते हैं. जिसके चलते में मानशिक तनाव और अल्प निंद्रा के ग्रसित हो जाते है. इस दौरान वे बीमारी के शिकार हो जाते है. पुलिस जवानों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए और उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए वामा सारथी संस्था के द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. वहीं वरिष्ठ चिकित्सक संजय त्रिपाठी ने बताया कि मेडिकल कैम्प में बेस्ट डॉक्टरों के माध्यम से पुलिस जवानों और उनके परिजनों का मेडिकल परीक्षण किया गया साथ मे उन्हें निःशुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया.

Read more – CISCE Board Announces ICSE 10th, ISC 12th Result 2021