मिर्जापुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर जिले में विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद विंध्य कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन किया.

मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद गृह मंत्री और मुख्यमंत्री 3:12 बजे मंदिर परिसर में बने पूजन स्थल पर पहुंचे. वहां वाराणसी और विंध्याचल के पुरोहितों ने भूमि पूजन कराया. रविवार को गृह मंत्री ने प्रथम फेज का शिलान्यास किया. जिसकी लागत लागत 128 करोड़ रुपए है. पूरे कॉरिडोर में लागत लगभग 350 करोड़ रुपए आएगी. पूजन स्थल पर केंदीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र भी साथ रहे. 10 मिनट भूमि पूजन करने के बाद गृहमंत्री ने विंध्य कॉरिडोर के मॉडल को देखा. कॉरिडोर के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली.

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले लोगों को भी दो दिनों के लिए किसी भी बाहरी को घर में प्रवेश न करने का नोटिस दिया गया है. नोटिस में बताया गया है कि  एक अगस्त तक परिवार के अलावा न कोई बाहरी व्यक्ति आएगा, न निवास करेगा.