लखनऊ।  राजधानी लखनऊ के केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बन गए हैं. इन अस्पतालों को बड़ा फंड भी जारी किया गया है. मास्क, सेनिटाइजर, PPE किट के लिए भी फंड जारी हुआ है. राज्य सरकार ने कोविड बेड बढ़ाने अन्य सामान के लिए फंड जारी किया है.

योगी सरकार ने राजधानी के केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को पूरी तरह से डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में बदलने के निर्देश दिये हैं. डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर, बाइपैप मशीन और एचएफएनसी मशीन की अतिरिक्त सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी. कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित टीम-11 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्य को चरणबद्ध ढंग से करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें – कोविड रोगियों की सहायता के लिए नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सीएम ने कहा है कि राजधानी लखनऊ में अन्य जनपदों के मरीजों का इलाज के लिए आना स्वभाविक है. यहां अतिरिक्त व्यवस्था करने की आवश्यकता है. गौरतलब है कि राजधानी में दूसरे जिलों के मरीज भी आते हैं. ऐसे में बेहतर प्रबंधन के लिए योगी सरकार ने लखनऊ में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का विस्तार किए जाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिए हैं कि डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. साथ में यहां अतिरिक्त मानव संसाधन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें