लखनऊ. बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश के सभी राज्यों में वैक्सीन और ऑक्सीजन की भारी कमी है. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करें.

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों में इलाज के लिए ऑक्सीजन की जबर्दस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे. यदि इसके लिए आयात करने की जरूरत पड़ती है, तो आयात भी किया जाए.

उन्होंने कहा कि साथ ही, देश की जनता से भी पुनः अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइन्स दिए जा रहे हैं. उसका सही से अनुपालन करें, ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं.

इसे भी पढ़ें – रक्षा मंत्री ने भेजे लखनऊ के लिए 5 हजार लीटर के ऑक्सीजन जम्बो सिलेंडर

मायावती ने कहा कि इसके अलावा, कोरोना वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है. जो काफी चिन्ता का विषय बनता जा रहा है. कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह मांग है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें