लखीमपुर खीरी. पलिया विधानसभा के बीजेपी विधायक रोमी साहनी ने बुधवार को बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिया. विधायक बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनने के लिए ग्राम निषाद नगर घोला पहुंचे. निसाद नगर घोला स्थित सरकारी विद्यालय पर जनता दरबार लगाकर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. वही गमीणों को खाने-पीने की समस्या से जूझते देख उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के भंडारे के लिए 25 हजार रुपए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोगराज सिंह को देकर ग्रामीणों को 3 दिन तक भोजन करवाने की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया.

नेपाल में बादल फटने के बाद नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने से लखीमपुर खीरी जिले के कई गांव बाढ़ की जद में आ गए हैं. जहां पर लगातार ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते जिले के पलिया तहसील क्षेत्र के संपूर्णानगर के ग्राम घोला निषाद नगर में भी बाढ़ ने जमकर अपनी तबाही मचाई है. जहां लगभग 48 घंटे से ज्यादा वक्त भी जाने के बावजूद भी बाढ़ का कहर लगातार जारी है. बाढ़ का पानी से जहां उनकी सैकड़ों एकड़ फसलें जल मग्न होकर खराब होने की कगार पर हैं तो पूरा गांव की पानी से पूरी तरह से जलमग्न है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यही नहीं हालात यह हो गए हैं कि उनकी भूखों मरने की नौबत आ गई है, लेकिन अभी तक उनको किसी तरह से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल पाई थी.

जिसकी जानकारी मिलने पर पलिया विधानसभा 137 के स्थानीय बीजेपी विधायक रोमी साहनी बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने व बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनने के लिए ग्राम निषाद नगर घोला पहुंचे. जहां पर उन्होंने सबसे पहले बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिया जिसके बाद
निसाद नगर घोला स्थित सरकारी विद्यालय पर जनता दरबार लगाकर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. वही गमीणों को खाने-पीने की समस्या से जूझते देख उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के भंडारे के लिए 25000 रुपए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोगराज सिंह को देकर ग्रामीणों को 3 दिन तक भोजन करवाने की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया. यही नहीं उन्होंने कई ग्रामीणों की आर्थिक मदद भी की.