लखीमपुर खीरी. लखीमपुर हिंसा मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के शाहपुरा कोठी इलाके स्थित घर पर गुरुवार को पुलिस ने 160 के तहत नोटिस चस्पा की गई है. बेटे आशीष मिश्रा (मोनू) को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 8 अक्टूबर यानी शुक्रवार को सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच ने बयान के लिए बुलाया है.

आरोपी आशीष को शुक्रवार को जांच कमेटी के सामने अपना पक्ष रखना होगा. चस्पा की गई नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि आशीष मिश्रा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर लिखित-मौखिक तथा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य प्रस्तुत करें. इसके साथ ही अपने बयान दर्ज कराएं. ये नोटिस धारा 147, 148 ,149, 279, 338, 304 ए, 302 और 120 बी के तहत चस्पा की गई है.

इसे भी पढ़ें – BREAKING NEWS : दो आरोपी गिरफ्तार, 3 हिरासत में, मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की तलाश जारी

बता दें कि गुरुवार शाम को लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर कहा था कि मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को आज समन भेजा जाएगा. इसके बाद उनका बयान दर्ज करेंगे. बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा था कि आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए प्रवेक्षण समिति के समक्ष बुलाया जाएगा.

Read more – Steepest Rise in Petrol and Diesel Rates; LPG Hiked by Rs 15/cylinder