लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के सीनियर IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तत्काल रिटायर कर दिया है. इस पर अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि सरकार को मेरी सेवाएं नहीं चाहिए. उन्होंने भारत सरकार के आदेश को भी सोशल मीडिया में शेयर किया है. इनके अलावा दो अन्य आईपीएस अधिकारीयों को भी समय से पहले हटाया गया हैं.
मुझे अभी-अभी VRS (लोकहित में सेवानिवृति) आदेश प्राप्त हुआ. सरकार को अब मेरी सेवाएँ नहीं चाहिये. जय हिन्द !
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) March 23, 2021
ठाकुर ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति संबंध पत्र मिलने पर ट्वीट कर कहा, मुझे अभी-अभी वीआरएस (लोकहित में सेवानिवृति) आदेश प्राप्त हुआ. सरकार को अब मेरी सेवाएं नहीं चाहिए. जय हिंद!
आदेश पत्र पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के हस्ताक्षर है. आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पत्र को शेयर करते हुए लिखा है, अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से पूर्व सेवा निवृत्त किए जाने का निर्णय लिया गया है.
"अमिताभ ठाकुर को लोकहित में सेवा में बनाये रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए लोकहित में तात्कालिक प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया है." pic.twitter.com/nkPFTBIuvk
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) March 23, 2021
केंद्रीय गृह मंत्रालय के जारी पत्र में लिखा है कि सीनियर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर 17 मार्च 2021 आईआर-1929 को लोक सेवा में बनाए रखे जाने के उपयुक्त न पाते हुए, अखिल भारतीय सेवाएं (डीसीआरबी) नियमावली-1958 के नियम 16 के उप नियम-3 के अंतर्गत लोक हित में तत्काल प्रभाव से सेवा पूर्ण होने से पूर्व सेवा निवृत्त किए जाने का निर्णय लिया है.
बता दें कि गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग में अमिताभ ठाकुर के अलावा दो अन्य आईपीएस भी सेवा निवृत्त हुए हैं. सरकार का कहना है कि तीनों को सरकारी सेवा के लिए अनुपयुक्त पाया गया है. इसलिए अनिवार्य सेवनिवृत्ति दी गई है. अमिताभ ठाकुर ( आईजी रूल्स एवं मैनुअल) तमाम मामलों में जांचें चल रहीं थी.
राजेश कृष्ण ( सेना नायक 10 बटालियन बाराबंकी) आज़मगढ़ में पुलिस भर्ती में घोटाले का आरोप है. राकेश शंकर ( डीआईजी स्थापना) देवरिया शेल्टर होम प्रकरण में संदिग्ध भूमिका के आरोप थे. तीनों आईपीएस पर अनियमित्ता के आरोप थे.
- जरूर देखे ये वीडियो
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें