लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई और अधिक बढ़ाए जाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाई की गई है. बीते 24 घंटे में रिकार्ड 994.83 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदेश भर में की गई है. इसके अलावा सेल्फ प्रोडक्शन के तहत एयर सेपरेटर्स यूनिट्स के माध्यम से 78.46 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति की गई है.

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बीते चौबीस घंटे में प्रदेश भर में हुई ऑक्सीजन की सप्लाई का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि 586.58 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति रिफीलर्स को खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग ने की है. साथ ही शासन के प्रयासों के फलस्वरूप 318.36 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश के मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानो को और 89.89 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सप्लायर्स सीधे निजी चिकित्सालयों को की है. इस प्रकार कुल 994.83 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की सप्लाई बीते 24 घंटे में प्रदेश भर के सरकारी व निजी अस्पतालों में की गई है.

अवस्थी ने बताया कि जीवन रक्षक ट्रेन ने जमशेदपुर से 10 ऑक्सीजन टैंकर कुल 80 मीट्रिक टन क्षमता के शनिवार को सुबह 11 बजे लखनऊ पहुॅचाया है. इसी प्रकार कानपुर के लिए 6 टैंकर लगभग 48 मीट्रिक टन क्षमता के उपलब्ध कराए गए है. डीआरडीओ लखनऊ के अस्पताल के लिए भी पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. साथ ही डीआरडीओं वाराणसी अस्पताल के लिए भी ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था की गई है. कानपुर के लिए रविवार को 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन एक विशेष रेल के माध्यम से पहुंचाए जाने की व्यवस्था की गई है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ के लिए जामनगर गुजरात से 80 मीट्रिक टन के टैंकर भरकर ऑक्सीजन शनिवार तक उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी ने मुरादाबाद में इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग को तत्परता से पूरा करने के उद्देश्य से गृह विभाग में बने एक विशेष कन्ट्रोल रूम के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की ऑक्सीजन मानीटरिंग की जा रही है. इस कन्ट्रोल रूम में गृह विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी लगातार 24 घंटे परस्पर समन्वय बनाकर कार्य कर रहे है.

Read more – Covid Protocol Defied While Devotees Gather in a Temple in Gujarat to Eradicate Corona

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें