लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है. राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से गंभीर कोविड मरीजों के इलाज का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पतालों से मरीज लौटाए जा रहे हैं, वहीं जो भर्ती हैं, उन्हें दूसरे अस्पतालों में जाने के लिए कहा गया है. मेयो अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का नोटिस चिपका दिया गया है. इससे इलाज के लिए आए कोरोना मरीज को बेरंग लौटना पड़ रहा है.

मेयो अस्पताल में नोटिस के चिपकाए जाने के बाद ऑक्सीजन पर चल रहे मरीजों की जान आफत में है. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मरीजों को दूसरे अस्पतालों में ले जाने को कहा गया. यही नहीं यहां ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज लौटाए जा रहे हैं. मेयो अस्पताल की तरफ से सीएमओ को चिट्ठी भी लिखी गई है. इसमें ऑक्सीजन की कमी को लेकर जल्द से जल्द सप्लाई देने की मांग की गई है.

इसे भी पढ़े – लोहिया अस्पताल: ऑक्सीजन की कमी से मौत पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

मेयो अस्पताल ही नहीं शहर के दूसरे अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की किल्लत जानलेवा स्थिति तक पहुंच गई है. लखनऊ के गोमतीनगर वास्तुखंड के मेकवेल अस्पताल में भी ऑक्सीजन की दिक्कत हो गई है. कोरोना मरीज अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड़ रहे हैं.

मेयो अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केजीएमयू ने ऑक्सीजन के लिए मदद की है. केजीएमयू ने  टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज को 70 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर और मेयो अस्पताल को 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं.

  1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.     Bombay Masala Toast Sandwich ऐसे बनाएं, देंखे Video

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…