सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों में एक साथ पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस पर पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने आपत्ति जताई है. शादाब चौहान ने कहा कि धर्म स्थलों पर पाबंदी लगाना हमको इबादत से रोकने की साजिश हैं.

पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि शराब बिक सकती है और चुनाव हो सकते हैं, लेकिन धर्मस्थल में इबादत से कोरोना फैलता है. उन्होंने कहा कि हम इस बार संवैधानिक संघर्ष के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें – धर्म स्थलों पर पांच से अधिक लोगों का प्रवेश निषेध, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी

बता दें कि धर्म स्थलों के अलावा बाजारों में सुरक्षित दूरी का पालन कराने का आदेश राज्य सरकार ने दिया है. वहीं प्रदेश में 14 अप्रैल से नवरात्र और 13 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होने वाला है. इन पर्वों को देखते हुए योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों पर एक बार में पांच से ज्यादा व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

इसे भी पढ़ें – Corona Update: Active Count Breaches 10 Lakh Mark; Weekend Lockdown in Maharashtra Announced

इसे भी पढ़ें – Corona Update: Active Count Breaches 10 Lakh Mark; Weekend Lockdown in Maharashtra Announced

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें