लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कहने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ के लिए ऑक्सीजन टैंकर भेजा था. रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र से चला ऑक्सीजन टैंकर बुधवार को सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में पहुंचा.

ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझ रहे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को इससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ ने मानवीय मदद के तौर पर ऑक्सीजन भेजी है.

देंखे वीडियो

इसे भी पढ़ें – CM भूपेश ने 16 टन ऑक्सीजन लखनऊ भेजा, प्रियंका गांधी ने दी थी कमी की सूचना

बता दें कि लखनऊ में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर मदद मांगी थी. उसके बाद छत्तीसगढ़ की मशीनरी सक्रिय हुई. उरला के पंकज ऑक्सीजन से एक टैंकर ऑक्सीजन रविवार की सुबह लखनऊ के लिए रवाना किया गया. ऑक्सीजन टैंकर क्रमांक सीजी-04 जेबी 1665 रायपुर से लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंच गया है. इससे मरीजों को राहत मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार

छत्तीसगढ़ भी देश के दूसरे राज्यों की तरह कोरोना संक्रमण का दंश झेल रहा है, बावजूद इसके कई दूसरे राज्यों में लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. भिलाई स्टील प्लांट से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत देश के 9 राज्यों में इस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

 आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो