जौनपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने छुट्टी का ऐलान किया है. कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में 1 मई से 31 मई तक गर्मी की छुट्टियांं करने का निर्णय लिया गया है.

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मौर्य ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए सख्त कदम उठा रहा है. विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की मुख्य परीक्षा और सेमेस्टर की परीक्षा का निर्णय आगे की परिस्थिति और शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधि की परीक्षाएं ला काउंसिल आफ इंडिया के मानक के अनुसार कराई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें – बोर्ड की परीक्षाएं अब और आगे बढ़ाई गईं, जानिए कब हो सकते हैं एग्जाम

शासन के 15 मई तक विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को बंद रखने के साथ ऑनलाइन पठन-पाठन भी बंद करने का जो निर्देश दिया है, उसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें