लखनऊ. उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने मंगलवार को अफगानिस्तान के हालात पर अपने अंदाज में तंज कसा है. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा, अफगानिस्तान में भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल भी नहीं है. फिर भी हायतौबा मची हुई है.

राजू श्रीवास्ताव ने कहा कि मुसलमान-मुसलमान लड़ रहे हैं. मुसलमान किससे भाग रहे हैं. न्यूज में दिखा रहे हैं कि लोग विमान के नट बोल्ट तक पर बैठे हैं. विंग पकड़े बैठे हुए हैं. विमान के उड़ते ही लोग नीचे टपक रहे हैं. लोग कहते हैं कि फिल्मों में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं. दुख तो होता है.

इसे भी पढ़ें – BJP को बताया बर्तन, झाड़ू और पोछा, मोदी को लेकर भी कही यह बात, देखिए Video

श्रीवास्तव ने तालिबान के हालातों और देश में महंगाई को जोड़ते हुए वीडियो में कहा है कि अपने यहां ठीक है. लोग यहां महंगाई-महंगाई चिल्लाते हैं. जान तो सलामत है. कहां महंगा है पेट्रोल. सिर्फ 50 रुपए में आधा लीटर ही तो बिक रहा है.