लखनऊ. पुलिस ने सपा नेताओं को संभल जाने से रोक दिया है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को पुलिस के अधिकारियों ने उनके घर पर हाउस अरेस्ट कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को भी हाउस अरेस्ट कर लिया है. दोनों नेताओं के घर के बाहर पुलिस की गाड़ियां खड़ी कर दी गई हैं. वहीं इस मामले को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- ‘….दिखा दीजिए’, BJP नेता की काली करतूत, महिला से VIDEO कॉल पर की अश्लील बात, क्या यही है ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ नारे की हकीकत?

बता दें कि सपा के प्रतिनिधिमंडल को आज संभल जाना है. संभल में हुए हिंसा में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवार से सपा का प्रतिनिधिमंडल मिलना चाहता है, लेकिन पुलिस ने जाने से रोक लगा दी है. पुलिस ने न सिर्फ नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को हाउस अरेस्ट किया है, बल्कि लखनऊ में सपा दफ्तर पर भी भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. हालांकि, दिल्ली से 3 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, इकरा हसन और हरेंद्र मलिक संभल जाने के लिए रवाना हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ बुन रहे जीत का जाल: CM योगी ने मंत्रियों को मिल्कीपुर जीतने का दिया मंत्र, सपा को हारने प्रदेश अध्यक्ष और दोनों डिप्टी के साथ बनाई रणनीति

वहीं संभल जाने से रोके जाने पर अखिलेश यादव ने (X) पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने पोस्ट कर कहा, प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है. ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता.

भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साज़िशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए, सच्ची कार्रवाइ करके बर्ख़ास्त भी करना चाहिए और किसी की जान लेने का मुक़दमा भी चलना चाहिए. भाजपा हार चुकी है.