लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुंशी पुलिया पर प्रसपा कार्यलय उद्घाटन किया. इस दौरान मुर्तजा अली भी मौजूद रहे. वहीं इस दौरान शिवपाल यादव ने मुर्तजा अली को महानगर अध्यक्ष और प्रवक्ता नियुक्त किया है.
बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव को देखते हुए प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा यह अहम फैसला लिया गया. शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली को महानगर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव में बहुमत के साथ विजय हासिल करेगी. इसके साथ ही उन्होंने इनकम टैक्स के छापे मारी पर भी बोलते हुए कहा कि चुनाव आते ही इस तरह की कवायदे चालू हो जाती हैं. वहीं दूसरी तरफ शराबबंदी संघर्ष समिति और प्रसपा के महानगर अध्यक्ष मुर्तजा अली ने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर वह कड़ी मेहनत करेंगे. साथ ही सभी तबके को जोड़कर फिरका परस्त ताकतों को हराने का काम करेंगे.
वहीं दूसरी तरफ इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव और महानगर अध्यक्ष मुर्तजा अली द्वारा सैकड़ों गरीबों को कंबल बांटने का काम किया गया. वहीं विकलांग लोगों को भी ट्राई साइकिल दी गई है. यही नहीं इस दौरान देखने में आया कि मुर्तजा अली ने कहा आने वाले चुनाव को देखते हुए सभी क्षेत्र में जाकर लोगों को विकास के नाम पर वोट करने की बात कहेंगे.