लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन खुलते ही बुधवार को लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए. हजरतगंज थाना स्थित बाजपाई पूड़ी भंडार के पास भारी भीड़ कोरोना गाइडलाइन को तोड़ते दिखी.

राजधानी के बाजपाई पूड़ी भंडार के मालिक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में पूरी तरह से असमर्थ दिखाई दिया. यहां मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोग बाजपाई पूड़ी भंडार के पास बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के पूड़ी ले रहे हैं. इस प्रकार की बड़ी लापरवाही कोरोना को नेवता दे रही है. अभी लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं, फिर भी किसी को चिंता बिलकुल नहीं है.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश आज से अनलॉक : कर्फ्यू में छूट के बाद खुलेंगे सभी बाजार, ये पाबंदियां जारी

लॉकडाउन अनलॉक होते ही पहले दिन बुधवार को कई जगहों पर लोग कोरोना गाइड लाइन को तोड़ते दिखाई दिए. वहीं बाजपाई पूड़ी भंडार के पास सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भीड़ ने उड़ाई. इसको रोकने के लिए न तो होटल मालिक ने कुछ कर पाया और न ही शाशन-प्रशासन ने ठोस व्यवस्था की.

बता दें कि राजधानी लखनऊ सहित पूरा उत्तर प्रदेश को बुधवार से अनलॉक किया गया है. कोरोना कर्फ्यू में छूट के बाद अब शहर के सभी बाजार खुल गए हैं. लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. हजरतगंज, अमीनाबाद सहित करीब 1275 बड़े-छोटे और कांपलेक्स के बाजार खोले गए. बाजार शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे.

Read more – India Logs 92,596 Coronavirus Cases; 2,219 Mortalities Observed