मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आतंक जारी है. मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है. जीने के लिए ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. सभी जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल है. तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण में लोग अब व्यवस्थाओं के प्रति आक्रोशित होने लगे हैं. बुढ़ाना क्षेत्र के सौरम गांव के कुछ लोगों को जब अपने मरीज के लिए कहीं भी बेड नहीं मिला तो वह बुजुर्ग महिला को लेकर सीधे जाट कॉलोनी स्थित बुढ़ाना विधायक आवास पर पहुंच गए और महिला को वहीं लिटा दिया. इसी तरह देखते देखते 5-6 मरीज विधायक आवास पर पहुंच गए. क्षेत्र में अव्यवस्था को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है.

विधायक उमेश मलिक अपने फर्स्ट फ्लोर से लोगों को नीचे समझाते रहे, लेकिन जब लोग अपने मरीजों को ले जाने के लिए तैयार नहीं दिखे तो वह मास्क आदि पहनकर नीचे लोगों के बीच में आए. उन्होंने सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया. जिस बुजुर्ग महिला की हालत अधिक खराब थी उसे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 अस्पताल में भिजवाया, जबकि 2 मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. कुछ मरीजों का ऑक्सीजन लेवल पूरी तरह नियंत्रण में था, उन्हें विधायक ने शाहपुर और बुढ़ाना के सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया.

इसे भी पढ़े – इन 7 जिलों में आज से टीकाकरण शुरू, 18 से 44 साल तक के लोगों को लगेगी वैक्सीन

देर शाम तक विधायक मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करने में जुटे रहे. बाद में उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता ने उन्हें वोट दिया है, इसलिए जनता का हक बनता है कि वह अपने मरीज के उपचार के लिए उनसे कहें. कोरोना तेजी से फैलने वाली बीमारी है, इसलिए मरीज को उनके आवास पर लाने के बजाए आवश्यकता पड़ने पर परिजन उनसे संपर्क कर लें. विधायक ने माना उनके आवास पर इसी तरह से दिल भर में 10 से अधिक मरीज पहुंच गए थे.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें