अंकित मिश्रा, बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की शाम गांव के बाहर पेड़ के सहारे लटकता हुआ 25 वर्षीय युवक के शव के मामला गर्मा गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव जब गांव ले जाया जा रहा था. उस समय शव को पोस्टमार्टम करवाकर गांव वापस ले जा रहे लोगों शव को रखकर जैदपुर के बरैया चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा करने वालों को मौके पर पंहुची जैदपुर पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया. तब जाकर परिवार के लोग शांत हुए और मृतक रवि के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.

बाराबंकी जिले के जैदपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सोहिलपुर निवासी पुतान पंडित के 25 वर्षीय बेटे रवि पंडित उर्फ रवि प्रकाश पाठक का शव गांव के बाहर रस्सी के सहारे फंदे से लटकता हुआ रविवार शाम देखा. जिसके बाद मौके पर पंहुची स्थानीय थाना पुलिस ने पंहुचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और सोमवार को पोस्टमार्टम होने बाद परिजन व गांव के लोग वापस ले जा रहे थे. उसके बाद आक्रोशित होकर परिवार वालों ने गांव जाते समय बरैया चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया और हंगामा किया. वहीं 5 लोगों पर हत्या करके शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हो गए.

बताते चलें कि सोहिलपुर गांव के मृतक रवि के घर के सामने रहने वाले दलित परिवार से कुछ विवाद के बाद मृतक को एसएसटी एक्ट में जेल गया था और करीब 10 दिनों पहले जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था. वहीं लोग अक्सर जान से मारने की धमकी देते थे और उन्ही लोगों ने मारकर गांव के बाहर लगे एक पेड़ के सहारे लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. हंगामा कर रहे ग्रामीणों में मृतक के भाई ने बताया गांव के रहने वाले लोगों ने मारकर लटका दिया है और आत्महत्या का रूप देने के लिये पेड़ में रस्सी के सहारे बांधकर लटका दिया है.