लखनऊ. राजधानी लखनऊ के सआदतगंज काजमैन से हजरत अली का जुलूस इस साल कोरोना महामारी की वजह से नहीं निकलेगा. 19वीं रमजान का जुलूस में शिया समुदाय के हजारो लोग हर साल शिरकत करते थे. महामारी की वजह से प्रशासन ने जुलूस पर रोक लगाई है.

देर रात काजमैन रोजे का मोएना करने निकले एडीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि आयोजक ने पहले से ही मना कर दिया था. रमजान जुलूस नहीं निकाला जाएगा. कोविड 19 को देखते हुए इस साल जुलूस नही निकाला जाएगा. परंपरागत जो डयूटी लगती है, वो लगाई गई है. कोविड19 को देखते हुए लोगों ने बहुत साथ दिया है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप : प्रदेश में 34,626 नए केस, 332 लोगों की मौत

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यूपी पुलिस के साथ-साथ आरआरएफ महिला पुलिस और पीएसी फोर्स भी तैनात की गई है. थाना सआदतगंज के काजमैन से निकलता जुलूस था. इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जुलुस नहीं निकला जाएगा.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें