बाराबंकी. जैदपुर पुलिस ने रविवार को टॉपटेन अपराधी और शातिर पशुतस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से करीब सवा करोड़ कीमत की एक किलो से अधिक अवैध मार्फीन बरामद की गई है.

पुलिस के अनुसार जैदपुर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर शातिर अंतर्जनपदीय तस्कर को गिरफ्तार किया और गिरफ्तारी के बाद उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो से अधिक अवैध मार्फीन कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए बरामद होने के साथ ही दो मोबाइल फोन बरामद हुए. जैदपुर पुलिस ने बताया कि काफी समय से पुलिस इसकी तलाश मे थी संभावित स्थानों में दबिश दे रही थी, लेकिन रविवार को जैदपुर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम में एसआई सुशील त्रिपाठी की टीम ने मयहमराही बल के जैदपुर थाने के अहमदपुर निवासी शातिर अंतर्जनपदीय तस्कर इरफान पुत्र मुख्तार उर्फ छोटके को अहमदपुर के पास से धर-दबोचा और उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो से अधिक अवैध मार्फीन कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें – बैंक के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला युवक का शव, मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त

पुलिस तत्काल उसके विरुद्ध जैदपुर में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्यवाई कर रही है. वहीं पुलिस की माने तो इरफान के विरुद्ध विभिन्न थानों मे गोकशी और अन्य मामलों के तहत आपराधिक मुकदमे दर्ज रहे है. जैदपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर टॉपटेन अपराधी भी है.

Read more – Bombay HC Rejects Shilpa Shetty’s Plea; Hansal Mehta Tweets to Support Her