लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान जारी है. सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी मतदान हुआ है. आजमगढ़ में 8.08%, भदोही 7.41%, चंदौली 7.72%, गाजीपुर 8.39%, जौनपुर 8.99%, मऊ 9.97%, मिर्जापुर 8.81%, सोनभद्र 8.39% और वाराणसी में 8.90% वोटिंग हुई है.

बता दें कि चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे. बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा. सुबह 9 बजे तक 54 सीटों पर 8.58 फीसदी मतदान हुआ है.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : सपा मतगणना स्थल पर तैनात करेगी 2-2 अधिवक्ता, देंगे कानूनी परामर्श

यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण में सोमवार को वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों के नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी है. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. इस चरण में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में भी चुनाव है. अंतिम चरण में 2.06 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 613 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 75 महिला उम्मीदवार हैं.