लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है. राज्य में तीन बजे तक 49.89 प्रतिशत मतदान हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, तीन बजे तक पीलीभीत में 54.83, खीरी 52.92, सीतापुर 50.33, हरदोई 46.29, उन्नाव 47.29, लखनऊ 47.62, रायबरेली 50.84, बांदा 50.8, फतेहपुर 52.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. अभी तक कुल 49.89 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि हरदोई की 159 बिलग्राम-मल्लावा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 330 पर महिलाओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. महिला मतदाताओं से कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट पड़ गया है. आरोप है कि भाजपा के कार्यकर्ता बूथ पर बोल रहे हैं कि कमल पर वोट डालना. सपा ने चुनाव आयोग से अपील की है कि मामले का संज्ञान लेकर कठोरतम कार्रवाई करे. मैनपुरी के करहल के बूथ संख्या-266 प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर दोपहर तीन बजे तक 64.69 प्रतिशत मतदान हो चुका है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. 20 फरवरी को इस बूथ पर कुल 72.50 फीसदी वोट पड़े थे.

इसे भी पढ़ें – यूपी चुनाव : EVM पर गोंद डालने के बाद मतदान कुछ देर के लिए बाधित

चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा व फतेहपुर में मतदाता सुबह से ही मतदान करने से लिए लाइन में लगे हैं. चौथे चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. लखनऊ पूर्व से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व लखनऊ कैंट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक चुनाव लड़ रहे हैं. रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह फतेहपुर की हुसैनगंज व सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) कोटे से मंत्री जय कुमार सिंह जैकी बिंदकी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर आए राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजनीनगर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्र उनको टक्कर देने के लिए खड़े हैं. लखनऊ मध्य से सपा के रविदास मल्होत्रा की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. विधान सभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल इसी चरण में हरदोई से चुनाव लड़ रहे हैं. रायबरेली में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आईं अदिति सिंह मैदान में हैं. जबकि इसी जिले की ऊंचाहार सीट से सपा के पूर्व मंत्री मनोज पांडेय चुनाव मैदान में हैं.