शाहजहांपुर. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव परिवर्तन यात्रा लेकर प्रदेश विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की अलख जगा रहे हैं. मथुरा से आज फर्रुखाबाद होते हुए परिवर्तन रथयात्रा शाहजहांपुर पहुंची, जहां शिवपाल यादव का जबरदस्त स्वागत किया गया. ग्रीन वैली रेस्टोरेंट में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन कर 300 सीटों पर चुनाव जीतेगी.

प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि, हम ऐसी पार्टी से गठबंधन करेंगे जो सरकार बनाने की स्थिति में होगी और 300 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. जब उनसे पार्टी के बारे में पूछा गया कि, यह पार्टी कौन सी होगी तो उन्होंने कहा कि अभी कई जगह बातचीत चल रही है, कोई धर्मनिरपेक्ष पार्टी ही होगी जिसके साथ हम गठबंधन करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि यदि सरकार बनाने की स्थिति में समाजवादी पार्टी आती है तो क्या प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उसके साथ शामिल होकर सरकार बनाएगी जिस पर, उन्होंने कहा कि यह आने वाला समय ही तय करेगा.

इसे भी पढ़ें – UP विधानसभा चुनाव : तृणमूल कांग्रेस उतरेगी चुनावी मैदान पर, ‘छठ’ के बाद इस शहर में होगी बड़ी रैली

शिवपाल यादव ने बेबाकी से कहा कि, भाजपा सरकार ने ऐसे कानून बनाएं जिनकी नीतियां गलत हैं, जिसकी वजह से किसान और आम नागरिक पूरी तरह से टूट चुका है. हमारी सामाजिक परिवर्तन यात्रा मथुरा से शुरू होकर अयोध्या में समाप्त होगी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने केवल 5 उद्योग पतियों को ही बढ़ावा दिया है. इनमें से दो उद्योगपति तो एशिया में एक और दो नंबर पर आकर खड़े हो गए हैं. भाजपा सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है. उन्हीं के फायदे के लिए भाजपा नित नए कानून बना रही है. उन्हें आम जनता से कोई लेना देना नहीं है.