लखनऊ. यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. फिरोजाबाद के जसराना में एजेंटों की भीड़ को लेकर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई. एजेंट बचने के लिए इधर-उधर दौड़ते दिखाई दिए. इससे केंद्र के बाहर अफरा-तफरी मच गई. वहीं फतेहपुर में मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकाल तार-तार होता दिखाई दे रहा है. सुखदेव इंटर कालेज खागा और चन्द्रदास इंटर कालेज हसवा में जुटी प्रत्याशियों की भारी भीड़ लगी हुई है.
कई जिलों में मतगणना स्थल के बाहर लोगों की भारी भीड़ है. ऐसे में फिरोजाबाद के जसराना में एजेंटों की भीड़ पर पुलिस ने जमकर लाठी चलाई. बचने के लिए एजेंट दौड़ पड़े जिससे कई को चाेट भी लग गई. सुबह 8 बजे से ही गणना स्थलों पर न्याय पंचायत वार लगाई गई टेबलों पर गिनती शुरू होनी थी, लेकिन मतगणना कार्मिकों के समय पर न आने तथा अन्य समस्याओं को लेकर निर्धारित समय पर गिनती का काम शुरू नहीं हो सका.
इसे भी पढ़ें – यूपी पंचायत चुनाव : कल सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, रहेगी कड़ी सुरक्षा
बता दें कि जिला पंचायत सदस्य के कुल पद 3050 पर 44397 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला होगा. क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 75852 पद के लिए 342439 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं ग्राम प्रधान के लिए कुल 58176 पद के लिए 347439 उम्मीदवार हैं. ग्राम पंचायत सदस्य कुल पद 732485 के लिए 438277 उम्मीदवार हैं. इन सभी पदों के लिए 319317 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. सुबह 8 बजे से गणना शुरू होगी जो खत्म होने तक चलेगी.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें